
The Fact India : भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफऱ करते हैं और ऑनलाइऩ टिकटों की बुकिंग करते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है। रेलवे की ऑनलाइऩ टिकट बुकिंग का तरीका बदल गया है। आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग का नया नियम लागू कर दिया है। नए नियम के मुताबिक अब आप बिना अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई किए हुए ट्रेन टिकट की बुकिंग नहीं कर सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बुक कराना चाहते हैं तो ये IRCTC के नए नियम के बारे में जरूर जान लें। नए नियम के मुताबिक यात्री बिना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वेरिफाई कराए बिना टिकटों की बुकिंग नहीं कर सकेंगे। नए नियम के मुताबिक जिन यात्रियों या यूजर्स से लंबे वक्त से अपने आईआरसीटीसी के लॉगइन कर टिकटों की बुकिंग नहीं की है, उनके लिए ये नियम बहुत जरूरी है। बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के वेरिफिकेशन के अब टिकट नहीं बुक होगा। नया नियम उन यात्रियों के लिए है जिन्होंने कोरोना के कारण लंबे वक्त से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं किया है ।मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन के लिए IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जा कर लॉगइन कर सकते है। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।इस नए बदलाव से पहले एक सामान्य एकाउंट के जरिए एक महीने में सिर्फ 6 ट्रेन टिकट ही बुक की जा सकती थी और आधार से लिंक एकाउंट के जरिए अधिकतम 12 टिकट बुक करने की छूट थी। नियमों में बदलाव के बाद अब जिन एकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया गया है, उनके लिए 12 और आधार से लिंक यूजर एकाउंट के लिए 24 टिकट बुक करने की छूट दे दी गई है हालांकि एक महीने में अधिकतम टिकट बुकिंग की सीमा लागू करते समय कहा गया था कि यह कदम अनधिकृत एजेंटों द्वारा ज्यादा टिकट बुक किए जाने पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है

Anish Shekhar– Content Producer Cum Content Editor / Reporter
(Post Graduation- Haridev Joshi University of Journalism & Mass Communication)