
The Fact India: किसान आंदोलन के बीच भाजपा के लिए आज गुजरात से जश्न मनाने वाली खबर सामने आई. गुजरात (GujratElection) के 6 महानगरों में भाजपा ने परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस को यहां से भी निराशा ही हाथ लगी है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी जीत दर्ज की है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी इन चुनावों में खाता खोला है.
गुजरात नगर निकाय (GujratElection) चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी सफल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शुक्रिया गुजरात! राज्य में नगर निगम चुनाव के परिणाम स्पष्ट संदेश देते हैं कि लोगों में विश्वास और सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट विश्वास है. भाजपा पर फिर से भरोसा करने के लिए राज्य की जनता का आभारी हूं. गुजरात की सेवा करना हमारा सम्मान है.
टूलकिट मामले में दिशा रवि को मिली जमानत, भरना होगा 1 लाख का मुचलका
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट के वोटों की गिनती मंगलवार सुबह नौ बजे से जारी है.
ये रहा चुनाव परिणाम
भावनगर 52
बीजेपी – 44 जीत
कांग्रेस- 8 जीत
सूरत 120
बीजेपी 55 जीत
कांग्रेस 0 जीत
आप- 25 जीत
जामनगर 64
बीजेपी – 50 जीत
कोंग्रेस 11 जीत
BSP-3 जीत