
The Fact India : सफलता के साथ बहुत से साथी होते हैं लेकिन नाकामयाबी अकेली होती है. आज इस बात को अक्षय कुमार से बेहतर कौन समझ सकता है. आप याद कीजिये जब विंडो पर सम्राट पृथ्वी राज मूवी रिलीज होने वाली थी. तब अक्षय कुमार ने सीधे इतिहास पर ही सवाल उठा दिए थे और सवाल यह था कि हमारी किताबों में सम्राट पृथ्वीराज का बखान मुगलों की तरह नहीं किया गया. लेकिन आपको पता है कि खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जो कि 10वीं में 3 बार फ़ेल हो चुके थे. उन्होंने इतिहास को लेकर इतनी बड़ी बात कह डाली लेकिन इस बात को लेकर उस वक्त लोगों ने अक्षय कुमार को बहुत ट्रोल किया और कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि इतिहास थोड़ा बहुत पढ़ लेते तो पता चल जाता कि सम्राट पृथ्वीराज का पूरा चैप्टर किताबो में हैं लेकिन अक्षय कुमार ने इतिहास नहीं पड़ा जिसकी वजह से अपने शब्दों में ही फंस गए. लेकिन सम्राट पृथ्वीराज फिल्म पीटने के बाद डायरेक्टर अलग-अलग तरह की बात कर रहे हैं. कभी कोई अक्षय के फेस को लेकर कमेंट कर रहा है तो कोई उनकी एक्टिंग को लेकर बोल रहा है तो कोई बोल रहा है कि वो इस फिल्म की पहली चॉइस नहीं थे.
शिवसेना गठबंधन तोड़ने को तैयार, शिंदे गुट ने रखी शर्त- उद्धव दें इस्तीफा
किसी को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सम्राट पृथ्वीराज के रोल में नहीं जमे इस तरह की बाते कर रहें हैं. बात यहीं तक नहीं रही अब सम्राट पृथ्वीराज के डायरेक्टर ने भी फिल्म पिटने के बाद अक्षय कुमार पर इल्जाम लगाया है. सम्राट पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में इतिहास को लेकर कम जानकारी की बात कही जिससे लोगों को कन्फ्यूजन पैदा हो गया कि यह फिल्म स्टोरिकल है जबकि अक्षय कुमार ने ऐसा कभी नहीं कहा कि यह फिल्म इतिहास पर नहीं काव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है.अक्षय ने पान मसाला बेचा या उनके शिवलिंग में दूध वाले बयान को सोशल मिडिया पर दिखा-दिखा कर फिल्म का बायकॉट किया गया जो मेरे समझ नहीं आया. दोस्तों सम्राट पृथ्वीराज 300 करोड़ में बनी और 80 करोड़ भी नहीं कमा पायी। तो आप समझ सकते हैं कि लोगो ने फिल्म को किस तरह बायकॉट किय था.लेकिन इस फिल्म के बाद अक्षय को एक बात तो समझ आ गयी होगी कि जब आप किसी फिल्म को दर्शकों के बीच लेकर जा रहे हैं तो फालतू की इर्द गिर्द राजनीति नहीं करनी चाहिए वरना उसका परिणाम अक्षय ने देख लिया होगा कि क्या होता है.