
The Fact India : हर लड़की की तमन्ना होती है कि उसके बाल लंबे, घने और मजबूत (Hair Care) हो. इसके लिए महिलाएं तरह- तरह के नुस्खे भी अपनाती हैं. बहुत सी महिलाएं तो लंबे बाल पाने के लिए इंटरनेट पर चीजें देखती हैं और उन्हें अप्लाई करती है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिल पाता. लेकिन आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. सर्दियों का मौसम चल रहा है. इस सीजन में बाजार में पालक मिलता है. पालक सेहत के साथ ही आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. पालक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. यह बालों के विकास में काफी मददगार साबित होता है. आइए जानते हैं इसे बालों में लगाने और बनाने का तरीका-
7 साल बाद श्रीसंत की हुई मैदान पर वापसी, टीम को भी दिलाई जीत
पालक का हेयर पैक की सामग्री
– एक कप पालक
– शहद
– कोई भी हेयर ऑयल
हेयर (Hair Care) पैक बनाने की विधि
सभी सामग्रियों के एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
इस पेस्ट को अपने पूरे बालों में अच्छे से लगा लें.
इसे बालों में एक घंटे से ज्यादा देर तक लगा रहने दें.
इसे बालों से हटाने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैंइस पैक को हफ्ते में एक या दो बार लगाएं. आपको फर्क खुद ब खुद दिखाई देगा