
The Fact India: राजस्थान में गुर्जर आंदोलन का काउंट डाउन शुरू हो गया है. वहीं इसी बीच राजधानी जयपुर में गुर्जर नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार के साथ वार्ता कर रहा है. इसी बीच सचिवालय (Secritraite) में आग लग गई. जिसके बाद पूरे सचिवालय में हड़कंप मच गया.
दरअसल शनिवार को सचिवालय (Secritraite) में गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार की वार्ता चल रही थी इसी दौरान वित्त विभाग के कमरा नम्बर नंबर-5136 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. गनीमत रही की छुट्टी का दिन होने के चलते कमरा बंद था. आग की सूचना लगते ही मौके पर आपदा प्रबंधन टीम पहुँच गई. और दरवाजा तोड़ कर आग पर काबू पाया.
कृषि कानूनों के खिलाफ गहलोत सरकार ने पेश किया विधेयक, सदन स्थगित
आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के दौरान एक कर्मचारी के हाथ में चोट लग गई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं आग के चलते कंप्यूटर, कुर्सी और जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए.
वहीं इस फ्लोर के नीचे वाले फ्लोर पर गुर्जर प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्रिमंडल सब कमेटी की बैठक हो रही थी. इसी दौरान आग लग गई जिसके बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया. हालांकि अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

Anish Shekhar– Content Producer Cum Content Editor / Reporter
(Post Graduation- Haridev Joshi University of Journalism & Mass Communication)