
The Fact India: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों घमासान छिड़ा हुआ है. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ टकराव की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. गुड़गांव में एक कार्यक्रम के दौरान दादा ने कहा कि उन्हें विराट कोहली का एटिट्यूड पसंद है, लेकिन वह बहुत झगड़ा करते हैं.
शाह से खफा हुए संजय निषाद, कहा- 2022 में सरकार बनानी है तो पहले सुलझाएं आरक्षण का मुद्दा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कार्यक्रम में कहा, “विराट कोहली का एटिट्यूड बहुत अच्छा लगता हैं, लेकिन वह बहुत झगड़ा करता है.” दरअसल, दादा ने सवाल किया गया था कि उन्हें किस खिलाड़ी का एटिट्यूड सबसे अच्छा लगता हैं? इस पर गांगुली ने जवाब दिया, “विराट कोहली का एटिट्यूड बहुत अच्छा लगता है, लेकिन वह बहुत झगड़ा करता है.”
भड़के अमरिंदर ने इमरान का नाम लेकर सिद्धू तो गृह मंत्री के लिए चन्नी पर साधा निशाना
दादा से आगे सवाल किया गया कि आप ज़िन्दगी में इतना स्ट्रेस अब कैसे हैंडल कर रहे हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, “ज़िन्दगी में कुछ भी स्ट्रेस नही हैं. स्ट्रेस सिर्फ बीवी और गर्ल फ्रेंड देते हैं.”

Anish Shekhar– Content Producer Cum Content Editor / Reporter
(Post Graduation– Haridev Joshi University of Journalism & Mass Communication)