
The Fact India: सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को डिक्लेयर किया गया. UPSC CSE-2021 प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को हुई थी. जिसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी हुआ. जिसमे श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है. श्रुति का जन्म बिजनौर में हुआ था. श्रुति (UPSC Exam) ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है. जबकि दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल ने और तीसरी रैंक गामिनी सिंगला के नाम रही.
मुख्यमंत्री सलाहकार ने कांग्रेस को चेताया, अब भी कर लें पुनर्विचार, वरना 2023 में पहुंचेगा बड़ा आघात
खास बात ये है कि टॉप-10 रैंक होल्डर्स में से 4 लड़कियां रही. संघ लोक सेवा आयोग की रिजल्ट लिस्ट के मुताबिक, 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है. इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं. सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन UPSC (UPSC Exam) ने तीन राउंड में किया है जिसमे- प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर लिया जायेगा.
Pushkar : सोमवती अमावस्या के अवसर पर पवित्र पुष्कर सरोवर में श्रृद्धालुओं ने लगाई डुबकी
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. इनमें से जागृति अवस्थी की सेकंड रैंक थी. उन्होंने 1052 अंक हासिल किए थे. तीसरे स्थान पर अंकिता जैन, पांचवें स्थान पर ममता यादव तो छठी रैंक हांसिल की. वहीं अपाला मिश्रा को 9 वीं रैंक मिली थी. मेन्स एग्जाम 7 से 16 जनवरी 2022 तक चला था. जिसके रिजल्ट 17 मार्च 2022 को आए थे. इसके बाद तीसरे राउंड इंटरव्यू का दौर 5 अप्रैल को शुरू होकर 26 मई तक चला. इसके बाद 30 मई को फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया.

Anish Shekhar– Content Producer Cum Content Editor / Reporter
(Post Graduation- Haridev Joshi University of Journalism & Mass Communication)