
The Fact India: एकता कपूर और कंगना रानौत दोनों… अपने आप में एक खतरनाक कॉम्बिनेशन मानी जा सकती है… जी हां दोनों बॉल्ड लेडिज जब एक साथ काम करेंगी तो कुछ धमाकेदार सामने आएगा ही… और आने भी वाला है… कल से यानि 27 फरवरी से लॉकअप की शुरूआत होने जा रही है… कंगना रानौत का डिजीटल डेब्यू (Lockup) भी है… शो में आपको करीब 16 कंटेस्टेंट नजर आएंगे… कंटेटस्टेंट के नाम भी हम आपको बताएंगे… पर पहले ये बता दे कि आप इसे कहा देख सकते है… शो का प्रीमियर ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होने वाला है… खास बात ये है कि इसके लिए किसी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन नहीं चाहिए होगा… इसे आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते है… अब शो के बारे में कि आखिर शो में क्या होने वाला ये तो आप लगभग जान ही चुके होंगे… आज हम आपको बताने जा रहे है… कि कौनसे कंट्स्टेंट को लॉक अप जो बुरे सपने से कम नहीं है… उसमें 72 दिनों तक रहेंगे… एक्ट्रेस निशा रावल… स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी… जो काफी कंट्रोवर्सिज से घिरे हुए है… जिनके कई शोज इन कंट्रोवर्सिज के चलते कैंसिल कर दिए गए थे.
Lockup: कंगना की जेल में मुनव्वर फारूखी, उड़ाया था एक्ट्रेस का मजाक
इसके अलावा एक्ट्रेस पूनम पांडे… पहलवान बबीता फोगाट..जिन्होंने पहले भारत के लिए गोल्ड जीता… और अब असली दंगल करने लॉकअप में पहुंच रही है… बबीता फोगाट 2019 में अपने पति विवेक सुहाग के साथ डांस रिएलटी शो नच बलिए 9 में भाग लिया था… अब लॉकअप के जरिए वे अपना नाम बनाने जा रही है… खैर एक कंटेस्टेंट और है जो लॉकअप में रहने वाले है… और पहले बिग बॉस 12 के फाइनलिस्ट भी रह चुके है… जी हां करणवीर बोहरा… वे बिग बॉस के अलावा और भी कई रियलटी शोज में आ चुके है… और काफी जाना माना नाम है… वैसे इन दिनों… वे अपने परिवार को लेकर काफी चर्चाओं में है उनकी प्यारी बेटियां उनके फैंस को बेहद पसंद है… खैर अब देखना ये होगा… कि इस शो में क्या खास होने वाला है… और क्या ये सेलेब्रिटीज 24*7 की निगरानी में रह पाएंगे… और इस जेल में रहने के लिए वो खेलेंगे अत्याचारी खेल.

Anish Shekhar– Content Producer Cum Content Editor / Reporter
(Post Graduation- Haridev Joshi University of Journalism & Mass Communication)