
The Fact India: गहलोत सरकार ने बजट पेश करने के बाद एक ओर जनता को रिझा लिया है तो वही दूसरी ओर सरकार अब सियासी नरेटिव बदलने के लिए महाशिवरात्रि (Mahashivratri) से सात दिन तक जयपुर में भागवत कथा करवाने जा रही है. कांग्रेस राज में यह पहला मौका है जब सरकारी विभाग इस तरह का आयोजन करने जा रहा है. ये हिंदू वोटर्स को साधने का एक तरीका माना जा रहा है. आमतौर पर चुनावी साल में कांग्रेस नेता मंदिरों में जाना शुरू करते है लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव से 18 महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है.
राजस्थान बना पुरानी पेंशन बहाल करने वाला पहला राज्य, कर्मचारियों के खिले चेहरे
देवस्थान विभाग तीन निजी संस्थाओं के सहयोग से भागवत कथा करवाने जा रहा है. यह भागवत कथा महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगी. 7 मार्च को समापन पर प्रसादी वितरण का भी कार्यक्रम है. कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की शुरुआत होगी. उद्योग और देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत भागवत कथा की शुरुआत वाले दिन कलश यात्रा में शामिल होंगी. जयपुर में जलमहल के सामने बलदेवजी मंदिर में भागवत कथा होगी. कई मंत्री और नेता भी इसमें शामिल होंगे. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और प्रमुख नेताओं को इस भागवत कथा का निमंत्रण दिया गया है.

Anish Shekhar– Content Producer Cum Content Editor / Reporter
(Post Graduation- Haridev Joshi University of Journalism & Mass Communication)