
The Fact India: कोरोना को मात देने के लिए भारत में तैयारियां पूरी हो चुकी है. 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा. इसी दिन सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई कोविन ऐप (COWIN App) देश को समर्पित करेंगे.
16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण शुरू हो जाएगा. कोविन ऐप (COWIN App) के जरिये ही लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. फिलहाल हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. लेकिन आगामी दिनों में आम जनता को भी इस ऐप से जोड़ा जाएगा. और उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को पीएम मोदी एक कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. वो लखनऊ और वाराणसी के कुछ वैक्सीन सेंटर को संबोधित करेंगे. वहां मौजूद एक्सपर्ट्स से भी पीएम मोदी बात करेंगे.
बता दें कि दिल्ली समेत 13 अलग-अलग शहरों में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 56.5 लाख खुराक पहुंचाई जा रही हैं. 16 जनवरी से पहले चरण का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसमें दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ शामिल हैं.