
The Fact India: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. सिंगापुर ओपन का खिताब सिंधू ने अपने नाम कर लिया है. 12 साल बाद किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने यह कारनामा कर दिखाया है. सिंधू ने चीन की ZY वांग को हरा कर यह खिताब जीता.
सर्वदलीय बैठक में नहीं पहुंचे PM मोदी, कांग्रेस ने पूछा- क्या ये असंसदीय नहीं?
फाइनल मुकाबले में सिंधू (PV Sindhu) ने चीन की वांग ज्ही यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी. यह पहली बार है जब सिंधु ने सिंगापुर ओपन का टाइटल जीता है. तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने इस मुकाबले में पहला गेम एकतरफा अंदाज में जीता लेकिन वांग ने दूसरे गेम को जीतकर शानदार वापसी की. तीसरे गेम में बराबर की टक्कर रही, जहां सिंधु ने आखिरी में बाजी मार ली.
PM मोदी के मुफ्त रेवड़ी बांटने के बयान पर केजरीवाल का पलटवार
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने जापान की साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराकर फाइनल में एंट्री ली थी. वहीं वांग ने जापान की ही अया अहोरी को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी. पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी हैं. वे यह ट्रॉफी हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला शटलर भी हैं. उनसे पहले साइना नेहवाल 2010 और साई प्रणीत 2017 में यह टाइटल जीत चुके हैं.

Anish Shekhar– Content Producer Cum Content Editor / Reporter
(Post Graduation– Haridev Joshi University of Journalism & Mass Communication)