Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
दिल्ली में बैठक के बाद पायलट ने कहा- मेरे उठाए मुद्दों पर कार्रवाई के लिए पार्टी ने रूपरेखा बनाई; जो जिम्मेदारी दी गई, निष्ठाा से निभाया
The Fact India: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव और सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अनबन को लेकर एआईसीसी मुख्यालय में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सचिन पायलट और प्रदेश के नेता मौजूद थे। करीब चार घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट के तेवर बदल गए थे। पायलट ने मान लिया कि उनके मुद्दों को पार्टी ने सुलझा दिया है।
दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में मेरे उठाए गए मुद्दों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। उन पर कार्रवाई करने के लिए आगे की रूपरेखा बनाई है। पायलट ने कहा कि वसुंधरा राज में तमाम करप्शन हुए। उस पर सरकार गंभीर है और कार्रवाई करेगी। मैं ऐसा मानता हूं कि करप्शन ऐसा मुद्दा है जो जन-जन को प्रभावित करता है। इस समस्या को कांग्रेस चुनावी मुद्दा बनाएगी और आगे लेकर जाएगी।
पायलट ने कहा कि मैंने पिछले कुछ दिनों से जनता के बीच जो मुद्दे उठाए थे। पेपर लीक के मुद्दे उठाए थे जो बेहद महत्वपूर्ण है। सीधे युवाओं को प्रभावित करने वाले है।हमारी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) है। उसको हम कैसे सुधारें। कैसे हम पुख्ता बनाएं। कैसे पारदर्शी और जवाबदेह बनाएं। जो पिछली सरकार के करप्शन के मुद्दे थे उन्हें भी जनता के बीच रखा था। मुझे खुशी है उन सभी मुद्दों का एआईसीसी ने संज्ञान लिया है, कांग्रेस पार्टी ने संज्ञान लिया है और उन पर कार्रवाई करने के लिए आगे की रूपरेखा बनाई है।
पायलट ने पद देने के सवाल पर कहा कि इन सवालों का जवाब हमारे महासचिव वेणुगोपाल ने दिया है। पिछले दो दशक से कांग्रेस पार्टी ने मुझे जहां जिम्मेदारी दी है, चाहे केंद्र हो या राज्य, विधानसभा और लोकसभा हो या केंद्र सरकार और राज्य की सरकार और उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया है। आने वाले समय में राहुल गांधी, खड़गे साहब जो निर्णय लेंगे, जो रोल मुझे अदा करना होगा, जो भी पार्टी निर्देश देगी वो काम करेंगे।