Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
चचेरे भाई ने 12 साल के बच्चे की हत्या की; पहले किडनैप किया, फिर अपनी बहन के बंद पड़े मकान में ले जाकर रस्सी से गला घोंट दिया

The Fact India: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 24 मई से गायब 12 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है। हत्यारोपी मृतक का चचेरा भाई ही निकला। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वजह सबके सामने उसे गाली देना बताया। इसी का बदला लेने के लिए सफेद कबूतर दिलाने के बहाने अपहरण कर अपनी बहन के बंद पड़े मकान में ले गया। वहीं, रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। किसी को उस पर शक न हो, वह मृतक के परिजनों से मिलता-जुलता रहा। लालकोठी थाना पुलिस एसएमएस मॉर्च्युरी में परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा रही है।
यह सनसनीखेज मामला जयपुर के लाल कोठी थाना इलाके के एमडी रोड का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग नवेद का चचेरा भाई आरिज (35) काफी समय से नवेद की हत्या की प्लानिंग बना रहा था। 24 मई को नवेद अपने दोस्तों के साथ एमडी रोड पर क्रिकेट खेलने गया था। दोपहर करीब तीन बजे आरिज भी वहां पहुंचा और नवेद को सफेद कबूतर दिलाने का कहकर अपने साथ ले गया। आरोपी उसे पैदल-पैदल घाट गेट तक लाया। फिर वहां से ई-रिक्शा में बैठाकर आयशा कॉलोनी स्थित अपनी बहन के बंद मकान में लेकर गया। आरोपी ने यहां रस्सी से गला घोंटकर नवेद को मार डाला।
इसके बाद शव को बोरे में वहीं छोड़ आरिज खुद लाल कोठी आ गया था। इस दौरान वह बच्चे के परिजनों के साथ खोजबीन और पुलिस केस कराने में साथ लगा रहा। पुलिस को आरिज की हरकतें देखकर उस पर शक हो गया था। 30 तारीख को पुलिस को एमडी रोड के सीसीटीवी फुटेज मिले। फुटेज में आरिज 24 मई को नवेद को लेकर एमडी रोड से होता हुआ घाट गेट की ओर जा रहा था।
पुलिस ने आरिज से पूछताछ करना शुरू किया। आरिज ने पुलिस को पहले अपनी लोकेशन की जानकारी नहीं दी। लेकिन, पुलिस ने जब उसके मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो आरोपी टूट गया। इसके बाद बुधवार 31 मई की रात पुलिस साढे 12 बजे आरोपी को लेकर लाल कोठी थाना पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची तो बंद मकान में नवेद का शव पड़ा मिला। सिटी एफएसएल हेड अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी की बहन के सीकर में रहती है, इस कारण मकान बंद पड़ा रहता है। मकान में ले जाने के बाद आरिज ने नवेद के हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए और रस्सी से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
