Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
डेढ़ लाख के मोबाइल के लिए अफसर ने डैम का 21 लाख लीटर पानी बहाया; 15 सौ एकड़ खेत की हो जाती सिंचाई, कलेक्टर ने निलंबित किया

The Fact India: छत्तीसगढ़ के एक अफसर ने अपने मोबाइल के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। जितने लीटर पानी बहाया गया है, उतने में 1500 एकड़ खेत की सिंचाई हो जाती। मामला कांकेर का है। अफसर के मोबाइल की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया। उधर, जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इनसे 24 घंटे में जवाब मांगा है।
मामला 21 मई का है। फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास दोस्तों के साथ परलकोट बांध पार्टी करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उनका डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल पानी में गिर गया। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई। जब मोबाइल का डैम में कुछ अता-पता नहीं चला तो राजेश विश्वास ने चार दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। इस पूरी मशक्कत के बाद राजेश को मोबाइल मिल गया।
शिकायत के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया। लेकिन तब तक 6 फीट पानी निकल चुका था। यह तकरीबन 21 लाख लीटर होता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ आरसी धीवर का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर इतना पानी बहाया गया। उधर, फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास दलील दी कि फोन में विभागीय जानकारी थी, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। अब फोन बंद हो गया है।
