Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
मेडिकल रिपोर्ट में इमरान खान मेंटली अनफिट, यूरिन सैंपल में शराब-कोकीन मिले, पैर में नहीं था फ्रेक्चफर, निजी अस्पाताल की रिपोर्ट पर बेल मिला

THe Fact India: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट शुक्रवार को शहबाज सरकार ने जारी कर दी। मेडिकल रिपोर्ट में इमरान के यूरिन सैंपल में शराब और कोकिन मिले। वहीं, छह महीने पैर में प्लास्टर लगाकर घूमे इमरान को खान को खरोंच तक नहीं निकली। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने 9 मई को 60 अरब रुपए के अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में इमरान खान को गिरफ्तार किया था। कस्टडी में लेने के बाद खान का मेडिकल टेस्ट कराया गया था। यह रिपोर्ट सामने आती, इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने खान को तमाम केसों में जमानत दे दी थी। अब इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में पढ़कर सुनाए।
इमरान खान के पाकिस्तान में दो हॉस्पिटल हैं। पहला, मां के नाम पर बनाया गया शौकत खानम कैंसर हॉस्पिटल। दूसरा, नमल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर। दोनों ही हॉस्पिटल्स डोनेशन से बनाए गए, लेकिन इलाज सिर्फ अमीरों को मिलता है। ये काफी महंगे हैं। 2013 के बाद से अब तक खान के तमाम हेल्थ चेकअप शौकत खानम में ही होते हैं। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, अदालतें सिर्फ सरकारी हॉस्पिटल्स की रिपोर्ट ही मानती हैं। हैरानी की बात है कि इमरान ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट्स में अपने घरेलू हॉस्पिटल्स की रिपोर्ट्स पेश कीं और उन्हें जमानत भी मिल गई।
9 मई को जब एनएबी ने उन्हें गिरफ्तार किया तो पांच सीनियर डॉक्टर्स का एक पैनल बनाया गया। इसने खान के तमाम टेस्ट किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खान तो सैंपल देने के लिए भी तैयार नहीं थे। किसी तरह जब सैंपल दिए तो कन्सेंट फॉर्म पर सिग्नेचर नहीं किए। हालांकि, जांच एजेंसी ने सबूत के तौर पर वीडियोग्राफी करा ली थी। शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेस में स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि खान के यूरिन सैंपल (टॉक्सिक सब्सटेंस) में शराब और कोकीन मिली है।
पटेल ने आगे कहा कि इमरान दावा करते रहे कि सात महीने पहले वजीराबाद में उन पर हुए जानलेवा हमले में उनके पैर में गोली लगी थी। वो छह महीने तक जहां जाते थे, पैर में प्लास्टर लगाकर जाते। सीनियर डॉक्टर्स के पैनल ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें फ्रैक्चर की बात तो दूर, खरोंच तक नहीं मिली। पटेल ने आगे कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि खान को मेंटली अनफिट बताया गया है। सोचिए यह शख्स हमारे मुल्क का करीब चार साल तक वजीर-ए-आजम रहा।
खान की दिमागी हालत पर मेडिकल पैनल ने लिखा कि मेंटल स्टेबिलिटी इज क्वैश्चेनेबल। मीडिया के सवालों के जवाब में पटेल ने कहा कि खान की मेडिकल रिपोर्ट इसलिए जारी की जा रही है, क्योंकि यह पब्लिक डॉक्यूमेंट है। नशे के आदी इस आदमी ने पाकिस्तान के युवाओं को भी गलत रास्ते पर डाल दिया। डॉक्टर्स ने साफ कहा है कि इमरान मेंटली फिट नहीं हैं।
