Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर नेपाल के पीएम ने उठाया सीमा विवाद, बोले- बातचीत से सुलझाएंगे; मोदी ने कहा- रिश्ते हिट से सुपरहिट बनाएंगे

The Fact India: भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक में भारत और नेपाल के बीच प्रस्तावित रामायण सर्किट के काम में तेजी लाने पर सहमति हुई। दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में आपसी रिश्तों की मजबूती पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने और पीएम प्रचंड ने नेपाल-भारत की पार्टनरशिप को हिट से सुपरहिट बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल के बीच नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर भी चर्चा की। इस दौरान हाइड्रो-पावर डेवलेपमेंट, एग्रीकल्चर और कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर बात हुई। दोनों देशों के बीच रामायण सर्किट का काम तेजी से पूरी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने 2014 में नेपाल की पहली यात्रा की थी। तब मैंने एक एचआईटी यानी हिट फॉर्मुला दिया था। इसमें हाई-वे, आई-वे और ट्रान्स-वे शामिल थे। मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि हमारे बॉर्डर दोनों देशों के रिश्तों में बैरियर नहीं बनने चाहिए। आज मैं कह सकता हूं कि हमारे संबंध हिट हैं। नेपाल के लोगों के लिए नए रेल रूट्स शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा वहां के रेलकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
प्रेस कांफ्रेंस में नेपाल के पीएम प्रचंड ने कहा कि मेरी मोदी जी से सीमा विवाद को लेकर चर्चा हुई। मैं उनसे अपील करता हूं कि इस मामले को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जाए। पीएम प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का न्योता भी दिया। नेपाल के पीएम प्रचंड ने कहा कि मैं चौथी बार भारत दौरे पर आया हूं। मैं पीएम मोदी को भारत की सत्ता में नौ साल पूरे करने की बधाई देता हूं। उनकी लीडरशिप में भारत में इकोनॉमी सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है। आज भारत और नेपाल के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं।
इससे पहले गुरुवार को नेपाल के पीएम प्रचंड ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। प्रचंड दोपहर बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचंड का ये चौथा भारत दौरा है। बुधवार को वो दोपहर करीब तीन बजे भारत पहुंचे थे। भारत की संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया था। प्रचंड नई दिल्ली में नेपाल-भारत बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे। वो भारत में मौजूद नेपाली समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
