Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
सबसे ताकतवर रॉकेट में लांचिंग के चार मिनट बाद ही विस्फोट, 34 किमी. ऊपर टुकड़ों में बंटा, मस्क ने कहा- उड़ान भरना ही बड़ी कामयाबी
- April 20, 2023 Author : Santosh Pandey
The Fact India: दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट में लांचिंग के चार मिनट बाद ही विस्फोट हो गया। गुरुवार को शाम करीब 7 बजे टेक्सास के बोका चिका से लांच किया गया रॉकेट गल्फ ऑफ मैक्सिको के 34 किलोमीटर ऊपर एक्सप्लोड हो गया। ये स्टारशिप का पहला ऑर्बिटल टेस्ट था। इससे पहले मंगलवार को भी इसे लांच करने की कोशिश की गई थी, लेकिन प्रेशर वाल्व के फ्रीज होने के कारण लांचिंग से 39 सेकेंड पहले रोक दिया गया।
स्टेनलेस स्टील से बने स्टारशिप को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है। स्पेसएक्स ने कहा- है कि स्टेज सेपरेशन से पहले स्टारशिप ने रेपिड अनशेड्यूल्ड डिसअसेंबली एक्सपीरियंस की। इस तरह के एक टेस्ट के साथ, हम जो सीखते हैं उससे सफलता मिलती है। आज का टेस्ट हमें स्टारशिप की रिलायबिलिटी में सुधार करने में मदद करेगा।
स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट है। यह रॉकेट दो हिस्से में बंटा है। ऊपर वाला हिस्सा जिसे स्टारशिप कहते हैं। यह अंतरिक्ष में यात्रियों को लेकर मंगल तक लेकर जाएगा। इसकी ऊंचाई 164 फीट है। इसके अंदर 1200 टन ईंधन आता है यह रॉकेट इतना ताकतवर है कि पृथ्वी पर एक कोने से दूसरे तक मात्र 1 घंटे के अंदर पहुंचा देगा यानी इंटरनेशनल ट्रिप 30 मिनट या उससे थोड़े ज्यादा समय में पूरी करने की क्षमता रखता था। दूसरा हिस्सा है सुपर हैवी है। यह 226 फीट ऊंचा रॉकेट है जो रीयूजेबल है। यानी यह स्टारशिप को एक ऊंचाई तक ले जाकर वापस आ जाएगा। इसके अंदर 3400 टन ईंधन आता है।
एलन मस्क ने टीम को इस लांच पर बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'स्टारशिप के एक्साइटिंग टेस्ट लांच के लिए स्पेसएक्स की टीम को बधाई। कुछ महीनों में अगले टेस्ट लांच के लिए बहुत कुछ सीखा। इससे पहले मंगलवार को भी इसे लांच करने की कोशिश की गई थी, लेकिन प्रेशर वाल्व के फ्रीज होने के कारण लांचिंग से 39 सेकेंड पहले रोक दिया गया।
एलन मस्क ने लांचिंग से पहले ही कहा था कि स्टारशिप के पहले ऑर्बिटल मिशन के सफल होने की संभावना केवल 50 फीसदी है, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्पेसएक्स साउथ टेक्सास साइट पर कई स्टारशिप व्हीकल बना रहा है। इन्हें आने वाले महीनों में जल्दी-जल्दी लांच किया जाएगा और लगभग 80 फीसदी संभावना है कि उनमें से एक इस साल ऑर्बिट में पहुंच जाएगा।
- Post By Santosh