Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
हॉस्पिटल में पांच दिन की बच्ची को मां छोड़ गई, एक पत्र मिला; लेटर में लिखा- 6 बेटियों पर सास परेशान करती है, इसे पाल लेना, अहसान होगा

The Fact India: एक मां पांच दिन की बच्ची को अस्पताल में ही छोड़कर चली गई। मां की इस निष्ठुरता का कारण उसकी सास है। उस महिला की छह बेटिया पहले से हैं। इसको लेकर सास उसे परेशान करती है। बच्ची को छोड़कर जाने से पहले मां ने दूध की बोतल और कुछ कपड़ों के साथ एक लेटर छोड़ा। पत्र में लिखा था कि सास परेशान करती है। बेटी को पाल लेना, तुम्हारा अहसान होगा।
मामला राजस्थान के भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल की है। गुरुवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बच्ची के रोने की आवाज सुनी गई। परिजनों की काफी तलाश की गई। इसके बाद जब लेटर देखा तो पूरा मामला समझ में आ गया। बच्ची अभी भरतपुर हॉस्पिटल के एनआईसीयू वार्ड में है। इधर, घटना के बाद पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हॉस्पिटल में अपने परिचित से मिलने आया था। जनाना हॉस्पिटल की बिल्डिंग से निकल रहा था तो मुझे रोने की आवाज सुनाई दी। पहले तो कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, जब बिल्डिंग के आसपास जाकर देखा तो एक बच्ची खुले में बेंच पर लेटी थी और लगातार रो-रही थी। मच्छरों ने उसे घेर रखा था। इस पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट को जानकारी दी और आसपास पता लगाया कि किसका बच्चा है। लेकिन, जब परिजन नहीं मिले तो डॉक्टर्स उसे हॉस्पिटल में ले गए और एडमिट कर दिया। बाद में पता चला कि इसकी मां इसे छोड़कर चली गई है।
मां ने बच्ची के साथ उसके कपड़े, दूध की बोतल और एक लेटर छोड़ा। लेटर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बेटी होने की वजह से महिला के ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। पत्र में मां ने लिखा था कि मुझ पर 6 लड़कियां हो गई हैं। इसलिए मेरी सास परेशान करती है। इसी वजह से मैंने यह कदम उठाया है। मेरी बेटी को पाल लो तुम्हारा अहसान होगा। मुझे माफ कर दो।
शुक्रवार को बाल कल्याण समिति जनाना अस्पताल पहुंची। समिति के अध्यक्ष राजाराम भुतोली ने बताया कि बच्ची के परिजनों का पता लगाया जाएगा। यदि इसके बाद भी परिजन स्वीकार करने से मना कर देते हैं तो लीगल प्रक्रिया करके किसी व्यक्ति को गोद दिया जाएगा। फिलहाल अभी बच्ची को छोड़कर जाने वाले का कुछ पता नहीं लग पाया है।
