Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिरला के इशारे पर प्रशासनिक कार्रवाई
KOTA : प्रदेश में लोकसभा चुनाव की भाग दौड़ ख़तम होने के बाद राजस्थान भजनलाल सरकार का डंडा चलने के बाद से ही कांग्रेस की मुश्किलें बड़ा दी है हार दिन भजनलाल सरकार कोंग्रेसी नेताओ पर कार्रवाई कर रही है जहां पहले टोंक की निवाई-पीपलू विभानसभा सीट से पूर्व विधायक की माँ पर 25 करोड़ का जुर्माना फिर कोंग्रेसी नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर वन विभाग की कार्रवाई अब कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसको लेकर प्रहलाद गुंजल का आरोप है कि यह सारी कार्रवाई भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के इशारे पर कि जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिरला ने हार मान ली है, और उसी बौखलाहट,, में इस तरह से प्रशासन का दुरूपयोग कर रहे हैं.
दरहसल रानपुर थाने में अवैध खनन,,,,पत्थर का अवैध संग्रहण करने सहित अन्य धाराओं में प्रहलाद गुंजल और उनके भतीजे लोकेश गुंजल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,,,,,इस मुकदमे पर प्रहलाद गुंजल का कहना है कि यह कार्रवाई, द्वेषता पूर्ण की गई है. इसके बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि 4 जून के बाद सड़कों पर उतरकर खुला विरोध करेंगे,गुंजल का दावा कहा है कि जिस जमीन पर क्रेशर को अवैध बताया जा रहा है, उस जमीन को साल 2010 में क्रेशर के लिए कन्वर्ट किया जा चुका है और यह जमीन राजाराम भील की थी इस के बाद 16 मई 2011 को राजाराम भील ने यह जमीन गुंजल को बेचा, जिसकी रजिस्ट्री 23 अक्टूबर 2011 को गई थी. साथ ही 2016 से यहां क्रेशर संचालित किया जा रहा है. और उस क्रेशर के प्रोपर कागज है और अनुमति से क्रेशर से चला जा रहा है. लेकिन सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की गई है.
गुजल कहा कि 2016 से लेकर 2028 तक की Environment Clearance हमारे पास है. उसके बाद हमें कोई और अनुमति लेने की जरूरत नहीं रहती. और नियमों के तहत क्रेशर को नाप लो, एक इंच भी अतिक्रमण हो तो सामने आ जाएगा. लेकिन यह सिर्फ विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए कार्यवाही करवाई गई है. अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद आर पार की लडाई होगी. गुंजन ने एक बार फिर आईजी रवि दत्त गौड पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि आईजी नियम कायदों को ताख पर रखकर एक तरफा कार्रवाई करने को आमादा है और 4 जून को नतीजे आने के बाद हजारों की तादाद में समर्थकों के आईजी कार्यालय का घेराव करेंगे.
बता दें, इस मामले में UIT और MINING डिपार्टमेंट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए,,,रानपुर इलाके में सरकारी जमीन पर चल रहे क्रेशर पर कार्रवाई की है . जिसमें हवाला दिया गया है कि बावड़ी खेड़ा स्थित यह क्रेशर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल का है. यहां पर क्रेशर से गिट्टी बनाकर स्टॉक किया हुआ था.UIT तहसीलदार हेमराज मीना ने UIT की जमीन पर अवैध कब्जा करने, जमीन पर माइनिंग कर पत्थर और मिट्टी निकालने की शिकायत दी गई. जिस पर रानपुरा थाना पुलिस ने प्रहलाद गुंजल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मौका रिपोर्ट में बताया गया है कि यूआईटी और माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम जब मौके पर पहुंची थी उसे वक्त मौके पर प्रहलाद गुंजल भी पहुंच गए थे और उन्होंने कार्रवाई पर आपत्ति भी जताई थी. कार्रवाई के दौरान क्रेशर के पास की जमीन से 955 टन गिट्टी सहित LNT मशीन एवम डंपर भी जप्त किया गया है.