Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
“पेपर लीक में ED पकड़ेगी गहलोत की चोटी” - किरोड़ी लाल मीणा
- October 13, 2023 Author : Pooja Parmar
जिसका कोई ना पूछे हाल, उसके संग डॉक्टर किरोड़ी लाल.. राजस्थान में ये अक्सर सुनने को मिलता रहता है. राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बस कुछ दिन बाकी है. इस बीच किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर लीक माफुयाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेसवार्ता में कहा कि स्पर्धा चौधरी बाबूलाल कटारा और दिनेश खोड़निया के संपर्क में थी और दिनेश खोड़निया अशोक गहलोत की सारी प्रोर्पर्टी का लेन-देन करता है. इसके साथ ही मीणा ने कहा कि स्पर्धा चौधरी सुरेश ढाका की गर्लफ्रैंड़ है और सरकार सुरेश ढाका जो कि लापता है. उसे कभी भी नहीं पकड़ेगी. अगर सुरेश ढाका पकड़ा जाता है तो दर्जनों MLA और दर्जनों मंत्री CENTRAL AGENCY के घेरें में आ जाएंगे. अब देखना होता है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में ED की एंन्ट्री क्या रंग लाती है. क्या ईडी अपनी जांच में पेपर लीक की परते खौल युवाओं के साथ न्याय करती है नहीं.
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी कर रही है. जिस घर पर रेड जारी है वो राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के रिश्तेदार दिनेश खोड़निया और अशोक जैन का है. शुक्रवार सवेरे से ही सागवाड़ा की पुनर्वास कॉलोनी स्थित घर के बाहर हथियार बंद सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ईडी की ये कार्रवाई पेपर लीक मामले में चल रही है. ईडी ने ये रेड ऐसे समय पर की है जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए आचार संहिता लागू कर दी है. इस वक्त अशोक जैन के घर के बाहर और अंदर हथियारों से लैस सीआरपीएफ जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर खड़ा देख जा सकता है. घर के बाहर 3 से 4 गाड़ियां भी नजर आ रही हैं, जिसमें से दो पर पीले रंग की नंबर प्लेट दिख रही है.
अभी अभी जयपुर समेत राजस्थान के कुल 6 स्थानों पर ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की खबर मिली है. डूंगरपुर में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के आवास पर ईडी का सर्च अभियान जारी है. तो जयपुर में आरएलपी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी के घर भी ईडी की टीम पहुंच गई है. दिनेश खोड़निया को सीएम अशोक गहलोत का करीबी बताया जाता है. वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी हैं. वहीं अशोक जैन दिनेश खोड़निया के पुत्र के ससुर हैं. दिनेश खोड़निया उदयपुर से कांग्रेस की ओर से प्रमुख दावेदार भी बताए जा रहे हैं.
- Post By Pooja