Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
TONK : आपने फिल्मों में कई बार ऐसे दृश्य देखे होंगे, जहां ट्रैक्टर पर काम कर रहे लोगों पर अचानक से लोडर से हमला होता है। लेकिन यह केवल फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत बन गई है। टोंक जिले के मोहम्मद नगर उर्फ बड़कावली गांव में दो दिन पहले कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है। हमलावरों ने लोडर से ट्रैक्टर को तहस-नहस कर दिया, और इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा। उन्होंने घर में घुसकर बिस्तरों और चारे में आग लगा दी। इस हमले के बाद, भयभीत परिवार ने ऊपरी हिस्से में खुद को बंद कर अपनी जान बचाई। लेकिन तीसरे दिन भी कोई कार्यवाही न होने पर, पीड़ित परिवार ने आज एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
यह मामला दरअसल जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिवार को खेत से बेदखल करने के लिए हमलावर किस हद तक उतारू हो गए। मेहंदवास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार अब अपने घर नहीं जा पा रहा है और उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की है। परिवार के हेमराज गुर्जर का कहना है कि आरोपी उन्हें धमका रहे हैं, और पुलिस उनकी बजाय पीड़ित पर ही दबाव बना रही है। मजबूर होकर उन्हें जिला मुख्यालय आकर एसपी को शिकायत करनी पड़ी है।
एसपी को ज्ञापन देने टोंक आए हेमराज के पिता पोखर गुर्जर 26 सितंबर की सुबह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। अचानक, कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ लोडर लेकर उनके खेत में पहुंचे और ट्रैक्टर चला रहे पिता पर हमला कर दिया। जब परिवार ने थाने में मामला दर्ज करवाया, तो उनका आरोप है कि ये लोग नशे के अवैध कारोबार से भी जुड़े हुए हैं।12 बजे के करीब, हमलावरों ने पोखर गुर्जर पर लोडर के बकेट से हमला किया। किसी तरह वे घर की तरफ भागे और परिवार के बाकी सदस्य ऊपरी मंजिल में कैद हो गए। लेकिन हमलावरों ने घर के बिस्तरों और चारे में आग लगा दी। पड़ोसियों के बीच-बचाव करने के बावजूद, हमलावरों ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी और परिवार को धमकी देकर चले गए। इस हमले ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अब वे एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।