Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
दौसा में आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों हुई जलमग्न, जल निकासी को लेकर महिलाओं ने किया एनएच 21 जाम - Waterlogging in Colonies of Dausa
दौसा: पिछले एक सप्ताह से जारी भारी बारिश ने दौसा जिले की आधा दर्जन कॉलोनियों को जलमग्न कर दिया है, जिससे वहां के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन कॉलोनियों में जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है, और रोजमर्रा के कामकाज भी ठप हो गए हैं।
बुधवार को पानी की निकासी न होने से आक्रोशित होकर कॉलोनी के निवासी, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, ने नेशनल हाइवे 21 को जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। आक्रोशित लोगों ने बताया कि वे लगातार प्रशासन से पानी की निकासी की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि जलभराव के कारण उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि वे काम पर नहीं जा पा रहे हैं और बाजार से खाद्य सामग्री खरीदने में भी असमर्थ हैं।
सूचना मिलने पर दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर शांत किया। उन्होंने प्रशासन और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क कर जल निकासी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम को समाप्त कर दिया गया। डीएसपी ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके।