Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
G-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की कूटनीति: कोरिया, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से वैश्विक मुद्दों पर चर्चा


🔹 जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीतिक पहल
कनाडा के कनैनिस्किस में चल रहे 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के कई अहम नेताओं से मुलाकात कर वैश्विक, क्षेत्रीय और 'ग्लोबल साउथ' के मुद्दों पर चर्चा की। ये मुलाकातें भारत की रणनीतिक कूटनीति और बहुपक्षीय सहयोग के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
🇰🇷 दक्षिण कोरिया के साथ रणनीतिक साझेदारी पर बल
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के नेता ली जे-म्यांग के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि:
“दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था, हरित हाइड्रोजन, जहाज निर्माण, संस्कृति और उभरती तकनीकों के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई।”
इस बातचीत में भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई गई। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया।
🇲🇽 मैक्सिको की नई राष्ट्रपति से पहली मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्सिको की राष्ट्रपति डॉ. क्लाउडिया शिनबाम पार्डो से पहली बार मुलाकात की। इस दौरान:
-
'ग्लोबल साउथ' की प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा हुई।
-
व्यापार, फार्मास्यूटिकल, डिजिटल नवाचार, और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में सहयोग को गहरा करने पर जोर दिया गया।
जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा:
“भारत-मैक्सिको के मधुर और ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाई मिली है।”
🇦🇺 ऑस्ट्रेलिया और 🇿🇦 दक्षिण अफ्रीका के नेताओं से भी हुई मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा:
“कनाडा में जी-7 सम्मेलन के दौरान मित्र अल्बनीज से मिलकर प्रसन्नता हुई।”
वहीं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भी मोदी ने संवाद किया और एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि यह बातचीत सकारात्मक रही।
🇨🇦 कनाडा के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत
जी-7 सम्मेलन में पहुंचने पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया। यह बीते एक दशक में प्रधानमंत्री मोदी की पहली कनाडा यात्रा रही।
🔍 ग्लोबल साउथ की आवाज़ बना भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मेलन के पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे इस मंच का उपयोग ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं और आवाज़ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने के लिए करेंगे।
‘ग्लोबल साउथ’ शब्द उन विकासशील और आर्थिक रूप से उभरते देशों के लिए प्रयुक्त होता है, जो जलवायु परिवर्तन, वैश्विक असमानता और तकनीकी साझेदारी जैसे मुद्दों पर अधिक प्रतिनिधित्व की मांग करते हैं।
