Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
राजस्थान के मंत्री को संत ने 'कुल के नाश' का श्राप, मिनिस्टर बोले- 'गलती नहीं की तो डरना कैसा'


राजस्थान के केकड़ी जिले के टोडाराय सिंह में गो कथा प्रवचन में संत स्वामी गोपालानंद सरस्वती ने राजस्थान के जलदाय मंत्री को श्राप दिया है. मामला जिले के टोडाराय सिंह में सरकारी जमीन पर सरकारी अस्पताल बनाने की योजना से जुड़ा था. जिसमें गोभक्त संत स्वामी गोपालानंद सरस्वती ने मध्य प्रदेश के सालरिया में नाग पंचमी के दिन गो कथा के दौरान अपने प्रवचन में राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री पर हमला बोलते हुए मंत्री को गोशाला तोड़ने पर श्राप दिया. उन्होंने मंत्री को श्राप दिया है कि उनके कुल का नाश हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर गोशाला तोड़ी गई तो सरकार बिखर जाएगी. इसलिए सरकार और पार्टी को ऐसे मंत्री को बाहर कर देना चाहिए.
डरने की क्या बात है- कन्हैया लाल चौधरी
वहीं जब मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से संत के श्राप पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब हमने कोई गलती नहीं की है तो डरने की क्या बात है. अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो मुझे जरूर श्राप मिलना चाहिए था. इसके साथ ही मंत्री ने आगे कहा कि लंपी बीमारी के दौरान हमने गायों को वहां शिफ्ट किया था. अब अस्पताल बन रहा है तो ऐसे में गोचर की जमीन पर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन हम गायों के लिए भी व्यवस्था करेंगे.
गोपालानंद सरस्वती ने प्रवचन में क्या बोला
नेता कभी अच्छे नहीं होते और हो भी नहीं सकते.अगर कोई नेता यहां बैठा है तो गुस्सा मत करना और अगर गुस्सा आता है तो दो पूरियां एक्स्ट्रा खा लेना. नेताओं के साथ मेरा अनुभव बहुत अच्छा नहीं है. बाहर तो वो गाय की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और अंदर गाय के खिलाफ काम करते हैं. टोडारायसिंह में छोटे-छोटे बच्चों ने दो-दो रुपए इकट्ठे करके गौशाला बनवाई और अब एक नेता है जो उसको तुड़वा रहा है. वो कहता है कि उसे अस्पताल बनवाना है. अरे अस्पताल तो इंसानों के लिए बनवाना है, अरे इंसानों के लिए अस्पताल बनाने के लिए इतनी जगह नहीं है, वो राक्षस, वो मूर्ख, वो ठग, वो नराथम चरागाह की जमीन पर बनी गौशाला को तुड़वा रहा है और अस्पताल बनवा रहा है.
सांपों की मौत आपके परिवार पर आ जाएगी- गोपालानंद सरस्वती
संत गोपालानंद महाराज ने अपने प्रवचन में मंत्री जी को नाराज लहजे में गौशाला तुड़वाकर हॉस्पिटल बनवाने पर असफल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि वहां भर्ती होने वाले लोग और बीमार निकलेंगे. वे भी नरक में जाएंगे. सावधान रहें. गाय की जमीन को हटाने वाले, गाय को नुकसान पहुंचाने वाले, खुद को नुकसान पहुंचाएंगे. उनका नेतृत्व पीछे रह जाएगा. वे पूरे परिवार की पीढ़ियों को नरक में ले जाएंगे. इसलिए उन्हें यहां से, मध्य प्रदेश से, नाग पंचमी के दिन चेतावनी दे रहे हैं कि सांपों को गाय से प्यार है. अगर आपने गाय की जमीन को छेड़ने की कोशिश की, तो सांपों की मौत आपके परिवार पर आ जाएगी और आपकी सात पीढ़ियां भागती नजर आएंगी. आपको रात में सांपों के सपने आएंगे और आप सो नहीं पाएंगे.