Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
🟠 जनगणना नोटिफिकेशन के बाद कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
मोदी सरकार की ओर से जनगणना को लेकर औपचारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार सिर्फ दिखावे के लिए जाति जनगणना की बात कर रही है, लेकिन नोटिफिकेशन में जातियों की गणना का कोई उल्लेख नहीं है।
🔴 सचिन पायलट का तीखा हमला: "सरकार की नीयत उजागर हो गई है"
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा:
“लंबे समय से राहुल गांधी जाति जनगणना की मांग कर रहे थे, लेकिन पहले तो बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री ने इसे ठुकरा दिया और ऐसे लोगों को अर्बन नक्सल करार दे दिया। अब जब दबाव बढ़ा, तो सरकार ने जनगणना की बात तो मानी, लेकिन जाति को नोटिफिकेशन में शामिल नहीं किया।”
पायलट ने आगे कहा कि:
“अगर सरकार वाकई गंभीर होती, तो जनगणना के लिए 10 हजार करोड़ जैसे खर्च को देखते हुए पर्याप्त बजट देता। लेकिन बजट में सिर्फ 570 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे सरकार की नीयत साफ झलकती है।”
🟢 तेलंगाना मॉडल की तारीफ, केंद्र को सलाह
सचिन पायलट ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की पहल को उदाहरण के रूप में पेश करते हुए कहा कि:
“तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ जाति की संख्या नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक स्थिति का भी आकलन किया है। केंद्र सरकार को भी यही मॉडल अपनाना चाहिए ताकि नीतियां केवल आंकड़ों पर नहीं, जमीनी सच्चाई पर आधारित हों।”
⚫ केंद्र की मंशा पर सवाल
कांग्रेस नेता ने नोटिफिकेशन की भाषा, बजट और प्रक्रिया की समयसीमा को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि:
“केंद्र सरकार ने सिर्फ राजनीतिक दबाव के चलते घोषणा की है, जबकि अंदरूनी मंशा अब भी जाति जनगणना से पीछे हटने की है।”
🔵 बीजेपी का पलटवार: "दृष्टिदोष है कांग्रेस को"
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा:
“जनगणना प्रक्रिया में जातियों की गिनती शामिल की जाएगी। कांग्रेस को अगर ये नजर नहीं आ रहा तो यह दृष्टिदोष है। नोटिफिकेशन की प्रक्रिया तकनीकी है और इस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”
