Dark Mode

Vote / Poll

BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?

View Results
अब जनता कांग्रेस-भाजपा से परेशान हो चुकी है
30%
'आप' की वजह से कांग्रेस और भाजपा में चिंता है
11%
केजरीवाल राजस्थान में कामयाब नहीं हो पाएंगे
90%
राजस्थान में भी 'आप' की सरकार बननी चाहिए
70%
Total count : 143

Vote / Poll

डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?

अजय सिंह किलक
56%
शिव देशवाल
26%
अन्य
18%
Total count : 7528

Vote / Poll

कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?

View Results
सिद्देरमैया
67%
डीके शिवकुमार
17%
मल्लिकार्जुन खड़गे
11%
बता नहीं सकते
6%
Total count : 18

Vote / Poll

फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?

View Results
समुदाय विशेष को टारगेट करना
38%
राजनीतिक लाभ लेने के लिए
15%
फिल्मों को हिट करने के लिए
38%
कुछ बता नहीं सकते
8%
Total count : 13

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!

"जाति जनगणना पर सरकार की नीयत में खोट: सचिन पायलट का केंद्र पर हमला"

Pooja Parmar
June 18, 2025

🟠 जनगणना नोटिफिकेशन के बाद कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

मोदी सरकार की ओर से जनगणना को लेकर औपचारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार सिर्फ दिखावे के लिए जाति जनगणना की बात कर रही है, लेकिन नोटिफिकेशन में जातियों की गणना का कोई उल्लेख नहीं है।


🔴 सचिन पायलट का तीखा हमला: "सरकार की नीयत उजागर हो गई है"

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा:

“लंबे समय से राहुल गांधी जाति जनगणना की मांग कर रहे थे, लेकिन पहले तो बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री ने इसे ठुकरा दिया और ऐसे लोगों को अर्बन नक्सल करार दे दिया। अब जब दबाव बढ़ा, तो सरकार ने जनगणना की बात तो मानी, लेकिन जाति को नोटिफिकेशन में शामिल नहीं किया।”

पायलट ने आगे कहा कि:

“अगर सरकार वाकई गंभीर होती, तो जनगणना के लिए 10 हजार करोड़ जैसे खर्च को देखते हुए पर्याप्त बजट देता। लेकिन बजट में सिर्फ 570 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे सरकार की नीयत साफ झलकती है।”


🟢 तेलंगाना मॉडल की तारीफ, केंद्र को सलाह

सचिन पायलट ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की पहल को उदाहरण के रूप में पेश करते हुए कहा कि:

“तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ जाति की संख्या नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक स्थिति का भी आकलन किया है। केंद्र सरकार को भी यही मॉडल अपनाना चाहिए ताकि नीतियां केवल आंकड़ों पर नहीं, जमीनी सच्चाई पर आधारित हों।”


⚫ केंद्र की मंशा पर सवाल

कांग्रेस नेता ने नोटिफिकेशन की भाषा, बजट और प्रक्रिया की समयसीमा को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि:

“केंद्र सरकार ने सिर्फ राजनीतिक दबाव के चलते घोषणा की है, जबकि अंदरूनी मंशा अब भी जाति जनगणना से पीछे हटने की है।”


🔵 बीजेपी का पलटवार: "दृष्टिदोष है कांग्रेस को"

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा:

“जनगणना प्रक्रिया में जातियों की गिनती शामिल की जाएगी। कांग्रेस को अगर ये नजर नहीं आ रहा तो यह दृष्टिदोष है। नोटिफिकेशन की प्रक्रिया तकनीकी है और इस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”