Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
पूरा देश आजादी का जश्न मनाने के लिए तैयार है। इस साल हम सब अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (happy independence day 2024) मनाने वाले हैं। 15 अगस्त का दिन हर एक भारतीय के लिए बेहद खास है। यह दिन न सिर्फ हमारी आजादी का जश्न मनाता है, बल्कि इस आजादी में अंग्रेजों से छीनकर लाने वाले वीर स्वतंत्रता सैनानियों की याद भी दिलाता है। हमें आजादी में सांस लेने का हक दिलाने की इस लड़ाई में कई वीर सपूतों की सांसें थम गईं। ऐसे में यह दिन उनके इस निस्वार्थ बलिदान के प्रति आभार जाहिर करने का भी एक बेहतरीन मौका है।
अगर आप भी आजादी दिवस के खास मौके पर अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और अन्य करीबियों को शुभकामनाएं (Happy Independence Day Wishes) देना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम देशभक्ति से भरपूर कुछ ऐसे ही शानदान संदेश लेकर आए हैं। आइए इन बेहतरीन मैसेजेस के जरिए दे अपनों को आजादी की बधाई-
1. हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
जय हिंद
2. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम
उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !
3. विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।
जय हिंद
4. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
5. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है !
Happy Independence Day !
6. दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।
जय हिंद
7. न जियो तुम धर्मं के नाम पर
न मरो तुम धर्मं के नाम पर
वतन का धर्म इंसानियत ही है
बस जियो तुम वतन के नाम पर
भारत माता की जय
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
8. लहू देकर जिसकी हिफाजत वीरों ने की,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9. दुश्मन की गोलियों का सामना
हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे!
जय हिंद, स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
10. तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है,
हम भारतीयों की जान है
Happy Independence Day!