Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
RPS Hiralal Saini : RPS हीरालाल सैनी की एक कहानी ये भी
- September 17, 2021 Author : Team Fact India JP

The Fact India : यूं तो राजस्थान पुलिस आए दिन ही गुनहगारों की फिल्में बनाती है…लेकिन इस बार इसी खाकी के महकमें के दो किरदारों ने एक ऐसी फिल्म बनाई कि जो पूरे हिंदुस्तान में रिलीज हो गई…दरअसल दो अलग अलग पार्ट में वायरल हुई फिल्म की तस्वीरों ने कुछ इस कदर कोहराम मचाया कि हमारी खाकी को भी शर्मसार होना पड़ा…अब इस फिल्म के किरदारों के बारे में भी आप समझ गए होंगे…यानि आरपीएस अधिकारी हीरालाल सैनी (RPS Hiralal Saini) और लेडी कांस्टेबल…दरअसल इन दोनों की करतूतें कुछ ऐसी रही कि अब महकमें के दूसरे पुलिस अधिकारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं…चर्चाएं हैं कि इनके कारनामों की भनक महकमें के दूसरे अधिकारियों को पहले से ही थी… लेकिन वक्त रहते उन्होनें भी अपनी जुबान पर ताले लगा लिए…अब करीब एक सप्ताह गुजर गया इस फिल्म को वायरल हुए…मामले के खुलासे के बाद पुलिस का हीरा समझे जाने वाले हीरालाल और काली करतूत में उसका साथ देने वाली लेडी कांस्टेबल पहले ही गिरफ्तार हो कर सस्पेंड हो चुके हैं…अदालत ने उन्हें 17 सितम्बर तक रिमाण्ड पर भेजा था लेकिन आज एक बार फिर जब उन्हें पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया तो फिर 20 सितम्बर तक एसओजी के हवाले कर दिया गया. यानि पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया…लेकिन अभी इस फिल्म की कहानी यहीं खत्म नहीं होती…यहां एक बात और गौर करने लायक है…
दरअसल जब से इन खाकी के किरदारों की हैरान करने वाली तस्वीरें वायरल हुई…तब से ही एक चर्चा बाजार में आम है…और वो ये कि ब्यावर के सर्किल ऑफिसर रहे हीरालाल जी (RPS Hiralal Saini) की सूबे के एक बड़े दफ्तर में काफी आनाजाना रहता था…खैर बात सियासी है तो चर्चा करना बेमानी है…लेकिन हां…इतना जरूर है किसी ना किसी वजह से आरपीएस हीरालाल सैनी (RPS Hiralal Saini) ब्यावर में अब तक ठहरने वाला पहला अधिकारी है…जिसे किसी ने नहीं छेड़ा…खैर होगा कुछ सियासी खेला… वो अलग बात है…लेकिन अहम बात ये कि साहब के चेहरे पर अभी तक भी कोई शिकन नहीं…और ना ही कानून का कोई खौफ…और ऐसा केवल आरपीएस हीरालाल सैनी के साथ ही नहीं बल्कि् उस लेडी कांस्टेबल के साथ भी है…जिसे उस वक्त यानि फिल्म तैयार करते वक्त भी ये अहसास नहीं था कि जो भी कुछ हो रहा है उस दौरान उसका बच्चा भी साथ है…और फिर सफाई ये कि उस दिन बच्चे का बर्थडे था…और ये उसी का सलीब्रेशन था…एक मां का अपने बच्चे की बर्थडे का अनोखा सेलीब्रशन…शायद दुनियां में अपनी तरह का पहला सेलीब्रेशन रहा होगा… खैर अब बात ये कि अगली 20 तारीख यानि 20 सितम्बर तक ये दोनों एसओजी के सवालों के जवाब देंगे…पुलिस ने दोनों के ठिकानों से भी कुछ दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए हैं…जिनकी जांच के लिए भी उन्हें एफएसएल भेजा गया है…लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी खास बात ये कि इस अश्लील वायरल फिल्म के दोनों किरदारों को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है…हालांकि जब फैक्ट इण्डिया ने सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने चार शब्दों में ये जरूर कह दिया कि कार्रवाई हो चुकी…बर्खास्त कर दिया गया है…लेकिन साहब अभी तक ये पता नहीं चला कि कब बर्खास्त किया गया…चलिए अब एक चर्चा ओर कर लेते हैं…और वो ये कि सूबे में करीब दो महीने पहले चरित्रहीन पुलिसवालों की एक फेहरिस्त तैयार कराई गई थी…
Viral Video: हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल की कोर्ट ने बढ़ाई तीन दिन की रिमांड
डीजीपी एमएल लाठर ने खुद गोपनीय रूप से जिला स्तर पर और इंटेलीजेंस के अधिकारियों के जरिए ऐसे पुलिसवालों को चिह्नित कराया था ताकि इनका जिला और रेंज बदला जाए और पुलिसवालों द्वारा दुष्कर्म व अस्मत मांगने के आरोपों पर अंकुश लग सके…अब इसमें 50 से ज्यादा चरित्रहीन पुलिसवालों के नाम हैं…लेकिन जनाब हीरालाल जी का नाम नहीं है…क्यों नहीं है…ये आप भी जानते होंगे…बताने की जरूरत नहीं…क्योंकि अगर ऐसा होता तो उसका ब्यावर से तबादला होना तय था…हालात देखिए साहब…जांच में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का महिलाओं को लेकर चरित्र खराब मिला…करीब 400 पुलिसकर्मी शराब माफियाओं, तस्करों और अन्य अवैध धंधों में लिप्त मिले…लेकिन कहते हैं ना कि सैंया भये कोतवाल…तो फिर डर काहे का…खैर इस पूरी कहानी का लब्बोलुआब आप समझ गए होंगे…ज्यादा बताने की जरूरत नहीं…बस लोगों की सोच यही कि कहीं ऐसा ना हो कि फिर कोई खाकी वाला इस तरह की फिल्म बना डाले.
- Post By Team Fact India