Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
RAJASTHAN NEWS : राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है! बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब उनके भाई जगमोहन मीणा ने पार्टी पर सीधा हमला बोल दिया है। जगमोहन मीणा, जिन्हें लोकसभा में भी टिकट नहीं मिला, ऐसे में जगमोहन मीणा ने बीजेपी की नीति पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि उनका टिकट मिलना ऐसा ही है जैसे किसी की राजस्थान में कहावत अंधी के बींद जैसी है जहा अंधी महिला को बार-बार कहा जाए कि उसका पति आ रहा है जिसके जवाब में अंधी महिला कहती की जबतक मेरा बींद (पति) मेरे पास नहीं जाता तब तक वो नहीं मांगेगी की उसका पति आगया इस तरह जब तक मेरा टिकट मेरे पास नहीं आ जाता तब तक मैं खुश हूँ । उनके इस बयान ने सियासी पारा और चढ़ा दिया है।
इस बयान ने बीजेपी के अंदर खलबली मचा दी है। किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी और उनके भाई को टिकट न मिलने की बात ने सियासी गलियारों में नए कयासों को जन्म दे दिया है। क्या यह सिर्फ टिकट न मिलने का मामला है, या इसके पीछे कोई और बड़ी वजह छुपी है? देखना होगा कि बीजेपी हाईकमान अब क्या कदम उठाती है और राजस्थान की राजनीति में यह आग और कितना भड़कती है!"