Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
उदयपुर की नूर का लंदन में परचम, राज्य सरकार की स्कॉलरशिप योजना से मिलेगी पढ़ाई में मदद


UADAIPUR : उदयपुर की रहने वाली छात्रा माहे नूर ने अपनी मेहनत और काबिलियत से लंदन के मशहूर क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी (Queen Mary University) में दाखिला लिया है, जहां वह अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्नातक की पढ़ाई करेगी। नूर का चयन राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत हुआ है, जिसके अंतर्गत नूर की पढ़ाई का सारा खर्चा सरकार वहन करेगी। इस योजना के तहत नूर को 1.10 करोड़ रुपये की ट्यूशन फीस और हर महीने एक लाख रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
लंदन में पढ़ने का सपना बचपन से था
नूर के बचपन से ही विदेश में पढ़ाई करने का सपना था, जिसे उसने अपनी कड़ी मेहनत से पूरा किया। नूर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई उदयपुर के सेंट मेरी स्कूल से की, जहां उसने 12वीं कक्षा में 80% अंक प्राप्त किए। नूर की मां, नौसिन खान, ने बताया कि नूर शुरू से ही विदेशी शिक्षा को लेकर गंभीर थी और उसने ऑनलाइन संसाधनों के जरिए तैयारी की। इसके अलावा, परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद के लिए उसने ऑनलाइन काम भी किया।
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई
नूर अब लंदन के क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशंस में स्नातक डिग्री हासिल करेगी। नूर का कहना है कि उसका मुख्य फोकस भारत के इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव पर होगा। वह इस बात पर अध्ययन करेगी कि भारत कैसे खुद को एक वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है, विशेष रूप से अपने विशाल मानव संसाधनों और युवा जनसंख्या की मदद से। नूर का यह भी कहना है कि चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच भारत की कूटनीतिक और आर्थिक नीतियां वैश्विक शक्ति संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना का फायदा
राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत नूर को तीन साल तक ट्यूशन फीस के रूप में 1.10 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी। इसके साथ ही, उसे प्रतिमाह एक लाख रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जो उसके खाने और अन्य खर्चों के लिए होगा। यह योजना उदयपुर की नूर जैसी मेधावी छात्राओं के लिए एक बड़ी मदद साबित हो रही है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर पा रही हैं।
उदयपुर की छात्रा का नाम देशभर में रोशन
नूर की इस सफलता ने न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राज्य का नाम भी रोशन किया है। उसका चयन उन हजारों छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देख रहे हैं।