
The Fact India: अमेरिका के इतिहास पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी राष्ट्रपति के खिलाफ दो बार महाभियोग (Impeachment) चलाया गया. प्रतिनिधि सभा ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. 97 के मुकाबले 232 वोटों से महाभियोग प्रस्ताव पारित हो गया.
महाभियोग (Impeachment) प्रस्ताव में 6 जनवरी को कैपिटल्स हिल्स में हुए हमले में राजद्रोह के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. अगर यह प्रस्ताव सीनेट से पास हो जाता है. तो ट्रम्प को समय से पहले राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ेगा.
पीएम मोदी ने चार भाषाओं में देशवासियों को दी मकर सक्रांति की बधाई
कैपिटल्स हिल्स पर हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पहले कभी इतने खतरे में नहीं थी. मुझे 25वें संशोधन से जरा सा भी खतरा नहीं है, लेकिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रशासन के लिए यह आगे खतरा जरूर बन सकता है.
बता दें कि ट्विटर और फेसबुक के बाद गुगल ने डोनल्ड ट्रंप के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गये उनके नये वीडियो को हटा दिया है. इसके साथ ही गुगल ने ट्रंप के यू ट्यूब चैनल को एक हफ्ते के लिए बैन भी कर दिया है.