
The Fact India : आज देश में अग्निवीर योजना को लागू किये 12 दिन हो गए फिर भी देशभर में इस योजना का भारी विरोध देखने को मिल रहा है. अग्निवीर योजना को वापिस लेने के लिए युवा सरकार से गुहार लगा रहे हैं, सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहें हैं, कि इस योजना को सरकार वापिस ले. विपक्षी पार्टियाँ भी लगातार इस योजना को लेकर युवाओं का जमकर साथ दे रही हैं, और अग्निवीर योजना का जमकर विरोध कर रही है. वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सरकार ने तय कर लिया है, कि वो इस योजना को वापिस नहीं लेगी, और इसी योजना के तहत सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाएगी. आपको पता है, कि देश में इस योजना को लेकर नए नए अपडेट सामने आते रहे हैं. फिलहाल सरकार ने अग्निवीर योजना की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है और सैनिक भर्ती लागू कर दी है.
Admission : 27 जून से शुरू होंगे स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन
जिसके बाद जोधपुर का युवा इस योजना के तहत सरकार के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गया है. जोधपुर में अग्नवीर योजना के खिलाफ एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने राष्ट्रपथ सैनिक सत्याग्रह के नाम से पैदल मार्च निकाला है. आपको बता दें एनएसयूआई से जुड़े छात्र आज सुबह 10 बजे से केन्द्रीय कार्यालय के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए थे, काफी इंतजार के बाद प्रदेशाध्यक्ष छात्रों के बीच पहुंचे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इस योजना ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है. इस योजना को लेकर राजस्थान के कई जिलों में आंदोलन किये जा रहे हैं.