
The Fact India : प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) मंगलवार टोंक के दौरे पर रहे जहां देर रात तक चले कार्यक्रमों में लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की तथा लगभग 35 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया। इस दौरान पायलट ग्रा.पं. छाणबाससूर्या, ग्राम तालिबपुरा (पालड़ा), गोहरपुरा (सोनवा), थली (भरनी), अलीपुरा (छान), निरबाना (ताखोली), निमोला (लाम्बा), उटीटाना (घांस), हाजीपुरा (देवपुरा) एवं निमोला (सोरन) के दौरे पर रहें।
Sachin Pilot : पायलट ने MLA फण्ड से टोंक में किए 1.55 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत
पायलट (Sachin Pilot) ने निम्नलिखित कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया –
16.58 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से (1) हथौना से वजीरनगर वाया पराना सड़क कार्य, (2) चन्दलाई से देवपुरा वाया बमोर इलाहीपुरा सड़क कार्य, (3) टोंक लहन पालड़ा सड़क कार्य, (4) अरनिया केदार से बोरडी वाया देवपुरा सुनेला हाजीपुरा सड़क का उन्नयन कार्य, (5) बरोनी से हथौना वाया दादिया सड़क कार्य का लोकार्पण, 13.40 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से (1) टोंक-बमोर-बनेठा सड़क (टोंक शहर पॉर्सन) का 7 मीटर चौड़ाई में सी.सी. सड़क मय सी.डी. वर्क निर्माण कार्य, (2) टोंक-चराई-सोरन सड़क (टोंक शहर पॉर्सन) का 7 मीटर चौड़ाई में सी.सी. सड़क मय सी.डी. वर्क निर्माण कार्य, (3) अस्थल सड़क से चतुर्भुज तालाब वाया टीबी हॉस्पीटल, जैन नसियां क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़क का पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास, 2.83 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से पं.स. टोंक के अन्तर्गत आने वाले आठ राजकीय विद्यालयों-(1) राउमावि बरोनी, (2) राउमावि मण्डावर, (3) राउमावि अरनिया केदार-।, (4) राउमावि अरनिया केदार-।।, (5) राउमावि हतोना, (6) रामावि खजुरिया, (7) रामावि निमोला लाम्बा व (8) रामावि झालरा में निर्मित 29 कक्षों का लोकार्पण, 1.85 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से (1) टोंक चराई सोरण देवपुरा सड़क का नवीनीकरण कार्य, (2) करीरिया मण्डावर सड़क का नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण।