Dark Mode

Vote / Poll

BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?

View Results
अब जनता कांग्रेस-भाजपा से परेशान हो चुकी है
30%
'आप' की वजह से कांग्रेस और भाजपा में चिंता है
10%
केजरीवाल राजस्थान में कामयाब नहीं हो पाएंगे
90%
राजस्थान में भी 'आप' की सरकार बननी चाहिए
70%
Total count : 138

Vote / Poll

डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?

अजय सिंह किलक
56%
शिव देशवाल
26%
अन्य
18%
Total count : 7524

Vote / Poll

कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?

View Results
सिद्देरमैया
67%
डीके शिवकुमार
13%
मल्लिकार्जुन खड़गे
13%
बता नहीं सकते
7%
Total count : 15

Vote / Poll

फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?

View Results
समुदाय विशेष को टारगेट करना
33%
राजनीतिक लाभ लेने के लिए
11%
फिल्मों को हिट करने के लिए
44%
कुछ बता नहीं सकते
11%
Total count : 9

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!

मार्बल व्यवसायी से 10 लाख हड़पने वाली गैंग, तीन आरोपी अहमदाबाद, पालनपुर और गुजरात से गिरफ्तार

मार्बल व्यवसायी से 10 लाख हड़पने वाली गैंग, तीन आरोपी अहमदाबाद, पालनपुर और गुजरात से गिरफ्तार
Manish Gaur
April 5, 2024

सिरोही में आबूरोड रीको पुलिस द्वारा करीब एक पखवाड़े पूर्व आंगड़िया कारोबारी बनकर शहर में एक मार्बल व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी करने और 10 लाख रुपये हड़पने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है। इस मामले में तीन आरोपियों को अहमदाबाद, पालनपुर और गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से हड़पी गई राशि एवं अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है।

 
 
पुलिस के अनुसार, इस मामले में गत 20 मार्च 2024 को रीको कॉलोनी, आबूरोड निवासी धीरज यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति आंगड़िया कारोबारी बनकर व्यापार के रुपये आगे व्यापारी के पास पहुंचाने के संबंध में पिछले चार महीनों से उसे कॉल कर रहा था। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की चेकिंग अधिक होने के कारण कैस पहुंचाने में समस्या हो रही थी। तब उसने आंगड़िया कारोबारी बनकर कॉल करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने 19 मार्च 2024 को उसके ऑफिस पर एक व्यक्ति को भेजा, जिसको उसने जयपुर में उसकी पार्टी के पास 10 लाख रुपये पहुंचाने के लिए दिए थे। इसके कुछ समय बाद उसको कॉल किया तो मोबाइल बंद आ रहा था। तब उसने जयपुर में उसकी पार्टी से संपर्क किया तो उसने रुपये नहीं पहुंचना बताया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
 
 


गुजरात में विभिन्न शहरों में कैंप के बाद आरोपी आए गिरफ्त में
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस पर आबूरोड रीको पुलिस थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में गठित टीम द्वारा तकनीक सहायता व मुखबिर तंत्र से अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों को ट्रैस आऊट करने व उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने गुजरात में पालनपुर, पाटन, मेहसाणा व अहमदाबाद व अन्य कई स्थानों पर कई दिनों तक कैंप किया। इस दौरान वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के आरोपियों को ट्रैस आउट किया गया। इसके बाद पांच पीरवास मोहल्ला, थराद, पुलिस थाना थराद, जिला बसानकांठा, हाल निवासी सुखबाग रोड, मोहम्मदी सोसायटी, पालनपुर, गुजरात निवासी शरीफखान पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद परमार मुसलमान, जेरडीयावास, राजीवनगर, सांचौर, जिला सांचौर, हाल निवासी जुआपुरा, अहमदाबाद, गुजरात निवासी मजीद उर्फ मजरूदीन पुत्र मोहब्बत खान कुरैशी तथा मुरलीधर सोसाइटी, मेडीप्लस हॉस्पिटल के सामने, डीसारोड, पालनपुर गुजरात निवासी देवांग कुमार पुत्र विनोद भाई छांची को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से धोखाधड़ी पूर्वक हड़पी गई राशि व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। कार्रवाई में आबूरोड रीको पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल रामनाथ, कांस्टेबल, ओमप्रकाश, महेन्द्र सिंह, मांगीलाल, दिलीप सिंह, डीसीआरबी सेल सिरोही के कांस्टेबल सुरेश कुमार एवं नरेन्द्र कुमार सम्मिलित रहे। इस मामले का खुलासा करने में कांस्टेबल, ओमप्रकाश एवं महेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

गूगल पर बड़े व्यापारियों को चिन्हित कर करते थे टारगेट
पुलिस के अनुसार, अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गूगल पर बड़े व्यापार की जानकारी कर उनको टारगेट करके वारदात को अंजाम देते थे। इसके लिए वे खुद आंगडिया कारोबारी बनकर डमी मोबाइल नंबरों से अलग-अलग व्यापारियों को कॉल करके उनके रुपये हवाले के मार्फत व्यापारी की अगली पार्टी तक पहुंचाने का झांसा देकर रुपये प्राप्त कर लेते थे और उसके बाद मोबाइल बंद कर देते थे।
 

दो महीने पहले मनादर गांव में हुई बाइक चोरी की वारदात का खुलासा
सिरोही की कैलाशनगर पुलिस द्वारा दो महीने पूर्व मनादर गांव में हुई बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक फरवरी 2024 को मनादर निवासी ईश्वरलाल पुत्र गणेशाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव के विद्यालय में कार्यक्रम होने से दोपहर में एक बजे के करीब वह अपनी बाइक विद्यालय के बाहर खड़ी करके अंदर गया था। जब वह दोपहर 3.30 बजे के करीब आकर जहां उसने बाइक पार्क की थी, वहां देखा तो गायब मिली।
 
उसने आसपास भी बहुत पूछताछ की तथा सभी दोस्तों से भी पूछताछ की, उन्हें भी कुछ नहीं पता चला। उसकी बाइक हीरो कंपनी की ब्लैक स्पलेंडर प्लस 2020 मॉडल की थी, जिस के नंबर आरजे- 24 एसएन-3454 बाइक का रजिस्ट्रेशन उसके नाम से ही था। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

इस दौरान जानकारी सामने आई कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को थाना रानी पुलिस द्वारा नकबजनी में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में बाइक चोरी को चुराना स्वीकार करने के बाद उपरला, भारला, पुलिस थाना नाणा, जिला पाली निवासी नेनाराम पुत्र सूरमाराम गरासिया, मोडी गिरीफली, भारला, पुलिस थाना नाणा, जिला पाली निवासी, सोमाराम पुत्र पताराम उर्फ सकाराम गरासिया, भेराराम पुत्र सोनाराम खिनिया गरासिया तथा चेलाराम पुत्र रेशमाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में थानाधिकारी कानाराम सीरवी, हेड कांस्टेबल घेवरचंद, कांस्टेबल दिनेश कुमार, भालाराम, अरजाराम, टीकमदान, मोहनलाल और श्रीपाल सिंह सम्मिलित रहे।

You May Also Like