Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
मोबाइल चार्ज करते समय बात कर रहा था बुजुर्ग, दोस्त ने फोन किया और विस्फोट से हो गई मौत
- February 28, 2023 Author : Team Fact India JP

The Fact India: चार्ज करते समय मोबाइल पर बात कर रहे बुजुर्ग की ब्लास्ट से मौत हो गई। मध्य प्रदेश के उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर की घटना है। यहां डायवर्जन रोड पर रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग दयाराम बारोड़ घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। इससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए।
मौके से पुलिस को कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सिर्फ ओप्पो कंपनी का एक फोन बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला। मोबाइल के टुकड़ों को जब्त कर पुलिस ने जांच के लिए भेजा है। आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग में लगे मोबाइल से बात करते वक्त मोबाइल फटने से उसकी चपेट में आ गए होंगे।
अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ दयाराम को गमी के कार्यक्रम में इंदौर जाना था। दिनेश रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने इंदौर जाने के लिए अपने दोस्त दयाराम और खुद के लिए दो टिकट लिए। जब काफी देर तक दयाराम स्टेशन पर नहीं पंहुचे तो दिनेश ने उन्हें कॉल किया। दयाराम ने जैसे ही कॉल रिसीव किया, मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद मोबाइल लगातार बंद आता रहा। इसके बाद दिनेश उन्हें देखने खेत पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इस बात की खबर दी।
सूचना पर टीआई मनीष मिश्रा और एसआई जितेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग का गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा और एक हाथ पूरी तरह से उड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि कोई विस्फोट हुआ है। घटना स्थल पर ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है। बिजली पाइंट भी पूरी तरह जला हुआ था।
मौके पर अन्य कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री भी नही मिली है। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि मोबाइल ब्लास्ट होने से ही बुजुर्ग की मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पत्नी की मृत्यु के बाद से ही उनका बच्चों से नहीं बनती थी, इसलिए वे खेत पर ही बने कमरे में अकेले रहते थे।
मोबाइल यूजर्स ये तीन गलती न करें
स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा एप और मटेरियल है तो वो जल्दी हीट होने लगता है। इसलिए मोबाइल की मेमोरी क्षमता को 20 से 25% तक खाली रखें। खरीदते समय फोन के साथ जो चार्जर मिला है, वो ओरिजिनल होता है। डुप्लीकेट चार्जर से बैटरी खराब होकर जल्दी हीट होने लगती है। डुप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। फोन को चार्जिंग पर लगाकर गेम नहीं खेलना चाहिए। चार्जिंग करते वक्त मोबाइल से बात कतई न करें।
- Post By Team Fact India