Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
जयशंकर के यूरोपियन माइंटसेट वाले बयान का जर्मनी ने किया समर्थन, शोल्ज बोले- हम इससे सहमत
- February 20, 2023 Author : Team Fact India JP

The Fact India: यूरोप के स्लोवाकिया में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के ‘यूरोपियन माइंडसेट’ वाले दिए बयान पर जर्मनी के चांसलर ने सहमति जताई है। जर्मनी के म्यूनिख शहर हुई सिक्योरिटी काउंसिल में चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि जयंशकर की विचारधारा में बदलाव वाली बात में दम है।
बता दें कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जून 2022 में यूरोप के स्लोवाकिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था कि यूरोप को इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा कि यूरोप की समस्याएं दुनिया की समस्याएं हैं, लेकिन दुनिया की समस्याएं यूरोप की समस्याएं नहीं हैं। जर्मन चांसलर ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर के स्लोवाकिया में दिए बयान को इस साल की म्यूनिख सिक्योरिटी काउंसिल की रिपोर्ट में शामिल किया गया है। अगर बड़ी ताकतें अंतरराष्ट्रीय संबंधों को अपने मुताबिक ढालना चाहती हैं, तो यह केवल यूरोप की समस्या नहीं है।
जर्मन चांसलर शोल्ज ने कहा कि सभी देशों के हितों में काम करने करने के लिए हमें साथ आना होगा। सभी देशों की चिंताओं को दूर करना होगा। मैं वास्तव में इन क्षेत्रों में मिलकर काम करना चाहता हूं। इससे भुखमरी और गरीबी जैसी चुनौतियों का समाधान खोजा जा सकता है। कुछ चुनौतियां रूस-यूक्रेन जंग के साथ-साथ क्लाइमेट चेंज और कोविड-19 के कारण भी सामने आई हैं।
भारत ने गेहूं निर्यात पर बैन लगा रखा है। चीन ने भारत के इस फैसले का समर्थन किया था। दुनियाभर मे इसको लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार पर जयशंकर ने जून 2022 में कहा था कि भारत ने इस साल अब तक 23 देशों को गेहूं का निर्यात किया है। मैं पूछता हूं अमेरिका और यूरोपीय देश ईरान के तेल को बाजार में क्यों नहीं आने दे रहे हैं? वे क्यों नहीं वेनेजुएला को बाजार में अपना तेल बेचने दे रहे हैं? जयशंकर ने यह भी कहा था कि अमेरिका और यूरोप ने हमारे पास तेल के जो भी स्रोत हैं, उसे निचोड़ लिया है। अब वे कह रहे हैं कि आप हमारे पास आइए हम सबसे अच्छी डील देंगे। मैं नहीं समझता हूं कि यह एक ठीक रवैया है।
- Post By Team Fact India