Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
दिल्ली-एनसीआर और मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम खुशनुमा; अगले कुछ घंटों में राजस्थान समेत 5 राज्यों में बरसेगा पानी


The Fact India: दिल्ली-एनसीआर और मध्य प्रदेश के कई शहरों में सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने सुबह 7:30 बजे के अपडेट में बताया है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर अगले 4 से 5 घंटों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में बारिश के साथ ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने रविवार रात को अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबार, गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक समेत कई इलाकों में तेज बारिश होगी। साथ में 40 से 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। सोमवार मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में बारिश होगी।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया।
चौथा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में गुना, रीवा और छिंदवाड़ा में एक इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में सोमवार तड़के तीन बजे तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। जगह-जगह पेड़ टूटकर गिरे। बिजली के तार टूटने से शाजापुर शहर अंधेरे में रहा। काफी देर बाद बिजली आई।
मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, सागर और चंबल में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में भी मौसम में बदलाव होगा। श्योपुरकलां, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, आगर-मालवा और सिवनी में ओले गिरने की आशंका है।
